भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौत, दो घायल

Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राजपुर रोड पर तेज रफ्तार लग्जरी कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय एक स्कूटर को भी टक्कर मार दी, जिससे उस पर बैठे दो युवक घायल हो गए।

हादसा और मृतकों की पहचान

यह दुर्घटना राजपुर और साईं मंदिर के बीच रात करीब 8:15 बजे हुई। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, मृतकों में अयोध्या के लौटी सरैया गांव निवासी मंशा राम (पुत्र रामबहादुर) और रंजीत शामिल हैं। दो अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है। ये सभी कांठ बंगला बस्ती में रहते थे और ठेकेदार शिवम के अधीन मजदूरी व राजमिस्त्री का काम करते थे। हादसे के वक्त वे काम खत्म कर घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़े - हरिद्वार: मां-बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पारिवारिक कलह बताई जा रही वजह

घटना में दो लोग घायल हुए हैं—हरदोई के अजीजपुर गांव निवासी धनीराम (पुत्र राजकुमार) और बिहार निवासी मोहम्मद शाकिब (पुत्र मोहम्मद जाहिर)। हादसे के समय दोनों स्कूटर पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। धनीराम सब्जी का ठेला लगाता है, जबकि शाकिब उत्तरांचल हॉस्पिटल में काम करता है।

कार चालक की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि कार चंडीगढ़ नंबर की थी, जिसकी तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शहर के सभी बैरियर पर नाकेबंदी कर दी गई है और पुलिस की टीमें चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.