- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News: विवाहिता का फांसी से लटकता मिला शव, ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप, पति फरार
Varanasi News: विवाहिता का फांसी से लटकता मिला शव, ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप, पति फरार

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के पांडेयपुर स्थित राजा साहिब बगीचा इलाके में रविवार रात एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोमवार सुबह जब ससुराल पक्ष ने मृतका के पिता को सूचना दी, तो वे तुरंत वाराणसी पहुंचे। मृतका के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को ससुरालवालों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
घटना के बाद से मृतका का पति फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मृतका के परिजनों की तहरीर पर ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।