- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News: होली की रात युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Varanasi News: होली की रात युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Varanasi News: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज में होली की रात एक 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक से आया था और हेलमेट तथा मास्क पहने हुए था। मृतक की पहचान दिलजीत के रूप में हुई है, जो शादी-विवाह और अन्य आयोजनों में सजावट व रंगोली बनाने का काम करता था। लोग उसे 'रंगोली' नाम से भी जानते थे।
पुलिस जांच और संभावित कारण
घटना डीएवी कॉलेज के पास हुई। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावर की तस्वीर कैद हो गई, लेकिन हेलमेट होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। मृतक की मां नीलम ने बताया कि रात 9 बजे कुछ लोग घर आए थे और दिलजीत के बारे में पूछताछ कर रहे थे। वहीं, 11:30 बजे किसी का फोन आने के बाद दिलजीत घर से बाहर निकला था।
पुलिस दो मुख्य एंगल पर जांच कर रही है
1. शादी का एंगल: दिलजीत की शादी 5 मई को तय थी। पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं शादी को लेकर कोई विवाद तो नहीं था।
2. पुरानी रंजिश या अफेयर: पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उसकी किसी से दुश्मनी थी या किसी अफेयर की वजह से उसकी सुपारी देकर हत्या कराई गई हो।
पुलिस को संदेह है कि हत्या किसी पेशेवर शूटर ने की है, क्योंकि गोली बेहद नजदीक से मारी गई। डीसीपी गौरव बंसवाल ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जानी थीं, वहां अब गम का माहौल है।