Varanasi News: अतुलदीप ने हीरो हॉकी लीग में जीता स्वर्ण, नेशनल गेम्स में रजत पदक

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत अतुलदीप ने उड़ीसा के राउरकेला में 28 दिसंबर 2024 से 1 फरवरी 2025 तक आयोजित हीरो हॉकी लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रार्ह बंगाल टाइगर्स टीम की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता। फाइनल मुकाबले में उनकी टीम का सामना हैदराबाद तूफान से हुआ था।

इसके अलावा, वाराणसी मंडल के इस प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ी ने हरिद्वार (उत्तराखंड) में 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित 38वें नेशनल गेम्स-2025 में उत्तर प्रदेश की हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश बनाम कर्नाटक के बीच खेला गया था।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर बैठक

सम्मान और प्रशंसा

अतुलदीप की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें अपने कार्यालय में सम्मानित कर बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल सहित अन्य मंडलीय अधिकारियों ने भी उनकी सफलता की सराहना की।

कौन हैं अतुलदीप

जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि अतुलदीप वाणिज्य विभाग में कोरियर के पद पर कार्यरत हैं और वाराणसी के लक्ष्मणपुर, भोजूबीर के निवासी हैं। वे पिछले नौ वर्षों से भारतीय रेलवे और उत्तर प्रदेश हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और लगातार मेडल जीतकर अपने मंडल का नाम रोशन कर रहे हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.