- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News: वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव, महाकुंभ में पारदर्शिता पर उठाए सवाल, बोले – भगदड़ में मृत...
Varanasi News: वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव, महाकुंभ में पारदर्शिता पर उठाए सवाल, बोले – भगदड़ में मृतकों का आंकड़ा क्यों छुपा रही सरकार?

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में महाकुंभ, केंद्रीय बजट, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा।
महाकुंभ आयोजन को लेकर सरकार पर निशाना
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि "अगर कुंभ में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होता, तो भगदड़ जैसी घटनाएं टाली जा सकती थीं।" उन्होंने सरकार पर 50 नहीं, बल्कि 60 करोड़ लोगों के आने का दावा कर गलत आंकड़े पेश करने का भी आरोप लगाया।
बजट पर जताई नाराजगी, सरकार को बताया विफल
अखिलेश यादव ने हाल ही में पेश केंद्रीय बजट पर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि अर्थव्यवस्था को 5वें से 3वें नंबर पर लाएंगे, लेकिन बजट आने के बाद जनता में निराशा है।
उन्होंने कहा कि सरकार नौकरी देने में पूरी तरह असफल रही है। बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, लेकिन सरकार असली मुद्दों से ध्यान हटाकर वक्फ बिल जैसे विषयों पर बहस करवा रही है।
पीएम की अमेरिका यात्रा पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "यह अच्छी बात है कि पीएम अमेरिका गए, लेकिन इससे फायदा तब होगा जब वहां से व्यापार भारत में आए और लोगों को रोज़गार मिले।"
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, "पिछली बार पीएम मोदी अमेरिका से हीरा लेकर आए थे, इस बार कम से कम सोने की चेन ही ले आते।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में दलाल लोगों को अवैध रूप से विदेश भेज रहे हैं।
रुपये की गिरती कीमत पर जताई चिंता
अखिलेश यादव ने डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार गिरती कीमत पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, "आज आपके पैसे की कोई कीमत नहीं बची है। कोविड के बाद से आम लोगों की आय नहीं बढ़ी, लेकिन महंगाई आसमान छू रही है।"
हाथरस सड़क हादसे पर जताया दुख
हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे पर अखिलेश यादव ने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब जानवरों की वजह से लोगों की जान गई हो। सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।"
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
मणिपुर में जारी हिंसा पर अखिलेश यादव ने कहा, "यह फैसला बहुत पहले ही लिया जाना चाहिए था।"
कांग्रेस और कॉपरेटिव बैंकिंग पर प्रतिक्रिया
कांग्रेस की भूमिका पर उन्होंने कहा, "अभी सभी दलों की जिम्मेदारी बढ़ने वाली है।" वहीं, कॉपरेटिव बैंकिंग पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "कॉर्पोरेट यूनिवर्सिटी बनाने की बात हो रही है, लेकिन आम जनता की गाढ़ी कमाई की सुरक्षा पर कोई ठोस नीति नहीं बनाई जा रही।"
सरकार पर किया जोरदार हमला
अखिलेश यादव ने प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि "सरकार जनता की असली समस्याओं को दरकिनार कर सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही है।" उन्होंने दोहराया कि "अगर सरकार सही फैसले लेती, तो जनता को महंगाई, बेरोजगारी और अव्यवस्था से जूझना नहीं पड़ता।"