Varanasi News: बाथरूम में फिसलकर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पैर में फ्रैक्चर

वाराणसी: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार रात गाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी के होटल ताज में ठहरे थे। सोमवार सुबह बाथरूम में फिसलकर गिरने से उनके दाहिने पैर में गंभीर चोट लग गई। उन्हें तुरंत मंडलीय चिकित्सालय की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

चिकित्सकीय जांच और सलाह

अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि मंत्री जी का एक्स-रे किया गया, जिसमें दाहिने पैर की हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। आर्थो सर्जन डॉ. एके राय ने उनके घायल पैर पर क्रेप बैंडेज लगाकर उन्हें कम से कम छह सप्ताह तक पूर्ण आराम करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: जौनपुर में ऑपरेशन वज्र 2.0, 105 वारंटी और 5 वांछित गिरफ्तार

घटना के बाद की स्थिति

मंत्री के चोटिल होने की खबर के बाद प्रशासन और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उनका हालचाल लेने पहुंचे। फिलहाल मंत्री को आराम करने के लिए होटल में ही ठहराया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.