वाराणसी: हाईवे पर अनियंत्रित बोलेरो पलटी, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल

वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर पुलिस चौकी अंतर्गत खुशीपुर में गुरुवार शाम करीब 6 बजे एसएमएस कॉलेज के सामने हाईवे पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार महेंद्र प्रताप सिंह और उनके पिता लाल प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के लिए जा रहे थे बीएचयू

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा निवासी महेंद्र प्रताप सिंह अपने पिता को इलाज के लिए बीएचयू अस्पताल ले जा रहे थे। खुशीपुर बाइपास पर उनकी गाड़ी अचानक असंतुलित हो गई और हाईवे पर पलट गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं।

यह भी पढ़े - बलिया: श्रद्धांजलि सभा में नम हुईं आंखें, जुझारू साथी बृजेश सिंह को दी गई अंतिम विदाई

पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.