सिगनल विभाग ने चिकित्सा विभाग को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेंद्र पाल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी रेलवे स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का 15वां मुकाबला सिगनल और चिकित्सा विभाग के बीच खेला गया। यह मैच पूरी तरह सिगनल विभाग के नाम रहा, जिसमें उसने चिकित्सा विभाग को सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

मैच की शुरुआत में चिकित्सा विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.4 ओवर में केवल 82 रन बनाए। टीम की ओर से संजय कुमार ने सबसे अधिक 29 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 21 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। टीम को 18 रन अतिरिक्त के रूप में मिले।

यह भी पढ़े - बलिया और गाजीपुर को मिली एक और स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और समय सारणी

सिगनल विभाग की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अनूप मिश्रा ने एक ओवर में केवल चार रन देकर दो विकेट झटके। शुभम ने तीन ओवर में नौ रन देकर दो विकेट और धर्मेंद्र ने मात्र चार गेंदों में एक रन देकर दो विकेट चटकाए। संदीप, लवकुश और वरिष्ठ डीएसटीई यशवीर सिंह को भी एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिगनल विभाग की टीम ने 9.2 ओवर में ही 86 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से अनूप मिश्रा ने 13 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से तेजतर्रार 31 रन बनाए। लवकुश ने 17 गेंदों में 27 रन और यशवीर सिंह ने 16 गेंदों में 9 रन का योगदान दिया। चिकित्सा विभाग की ओर से अमित ने तीन ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए अनूप मिश्रा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.