- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई एक और ट्रेन
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई एक और ट्रेन
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 05129/05130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर एवं वाराणसी सिटी से 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को निम्नवत चलाई जायेगी।
वापसी यात्रा में 05130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को वाराणसी सिटी से 23.30 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 23.47 बजे दूसरे दिन कादीपुर से 00.05 बजे, रजवारी से 00.17 बजे, औंड़िहार से 00.32 बजे, माहपुर से 00.47 बजे, सादात से 01.02 बजे जखनियां से 01.12 बजे, दुल्लहपुर से 01.25 बजे, पीपरीडीह से 01.37 बजे, मऊ से 02.00 बजे, इंदारा से 02.12 बजे, किड़िहरापुर से 02.25 बजे, बेल्थरा रोड से 02.42 बजे, लार रोड से 03.00 बजे, सलेमपुर से 03.15 बजे, पिवकोल से 03.22 बजे, भटनी से 03.40 बजे, नूनखार से 03.50 बजे, देवरिया सदर से 04.03 बजे, बैतालपुर से 04.12 बजे, गौरी बाजार से 04.22 बजे, चौरी चौरा से 04.37 बजे, सरदार नगर से 04.47 बजे, कुसम्ही से 04.57 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 05.12 बजे छूटकर गोरखपुर 05.30 बजे पहुंचेगी। जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी के रेक संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।