20 जनवरी को बलिया समेत इन स्टेशनों से चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी डिटेल्स

वाराणसी: महाकुंभ 2025 के अवसर पर 20 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 12 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं या नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) के वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

झूसी से चलने वाली विशेष ट्रेन

झूसी-गोरखपुर मेला विशेष (05103)

  • झूसी से सुबह 07:45 बजे रवाना होगी।

प्रयागराज रामबाग से चलने वाली विशेष ट्रेनें

1. प्रयागराज रामबाग-मऊ मेला विशेष (05112)

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में ट्रैक्टर बना 10 वर्षीय बालक के लिए काल

  • रात 20:30 बजे प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करेगी।

2. प्रयागराज रामबाग-बलिया मेला विशेष (05132)

  • सुबह 08:30 बजे प्रयागराज रामबाग से रवाना होगी।

3. प्रयागराज रामबाग-भटनी मेला विशेष (05194)

  • शाम 16:45 बजे प्रयागराज रामबाग से चलेगी।

मऊ से चलने वाली विशेष ट्रेन

मऊ-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष (05109)

  • मऊ से सुबह 05:30 बजे प्रस्थान करेगी।

बलिया से चलने वाली विशेष ट्रेन

बलिया-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष (05131)

  • बलिया से शाम 16:45 बजे रवाना होगी।

भटनी से चलने वाली विशेष ट्रेन

भटनी-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष (05193)

  • सुबह 05:30 बजे भटनी से चलेगी।

बनारस से चलने वाली विशेष ट्रेनें

1. साबरमती-बनारस मेला विशेष (09421)

  • दोपहर 14:45 बजे बनारस पहुंचेगी।

2. बनारस-साबरमती मेला विशेष (09422)

  • बनारस से रात 19:30 बजे प्रस्थान करेगी।

आजमगढ़ से चलने वाली विशेष ट्रेनें

1. मौला अली-आजमगढ़ मेला विशेष (07707)

  • शाम 17:15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।

2. आजमगढ़-मौला अली मेला विशेष (07708)

  • आजमगढ़ से रात 19:45 बजे चलेगी।

गोमती नगर से चलने वाली विशेष ट्रेन

गोमती नगर-चेन्नई सेंट्रल मेला विशेष (06071)

  • दोपहर 14:15 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।

महाकुंभ के दौरान इन विशेष ट्रेनों से श्रद्धालु आसानी से अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि कर लें।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.