- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- Sultanpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो सड़क हादसे, एक की मौत, तीन घायल
Sultanpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो सड़क हादसे, एक की मौत, तीन घायल

सुलतानपुर: रविवार को जिले से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसों की सूचना मिलते ही यूपीडा (UPEIDA) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी दोस्तपुर भेजा, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
दूसरा हादसा 171.5 माइलस्टोन पर हुआ, जब कार की स्टीयरिंग फेल हो गई और वाहन डिवाइडर से टकरा गया। कार में सवार बिहार के समस्तीपुर जिले के लंबा घटहोक निवासी मुकेश कुमार (पुत्र शंभू राय) अपने साथी संजीव झा (पुत्र कैलाश, निवासी रजावन, जिला बाका, बिहार) के साथ दिल्ली जा रहे थे। हादसे में दोनों घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों ने घायलों को सीएचसी दोस्तपुर पहुंचाया।
सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार, दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को टोल प्लाजा पर खड़ा करवा दिया गया है।