Sultanpur News: मामूली विवाद में मौसेरे भाई ने की हत्या, कुल्हाड़ी से काट डाला

गोसाईगंज/सुलतानपुर: रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना रविवार सुबह कूरेभार थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में सामने आई। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने ही मौसेरे भाई की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, आरोपी रजनू पुत्र जयसू गांव के एक बाग की ओर कुल्हाड़ी लेकर जा रहा था। वहीं पहले से मौजूद गुलफाम पुत्र स्व. भोकन ने उसे टोका, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि रजनू ने अचानक गुलफाम पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले इतने गंभीर थे कि गुलफाम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े - बलिया, देवरिया और गोरखपुर सहित 6 जिलों को मिले नए CMO, शासन ने जारी किए आदेश

घटना के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गांववालों ने उसे पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत, कूरेभार एसओ शारदेंदु दुबे और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल से सबूत जुटाए।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रजनू का आपराधिक इतिहास रहा है। वह एक साल पहले ही जेल से रिहा हुआ था और उस पर पूर्व में देवरिया में पुलिस पर हमले का आरोप भी लग चुका है। फिलहाल आरोपी हिरासत में है और उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मृतक गुलफाम अपने पीछे पत्नी रूबी और एक वर्षीय बेटे को छोड़ गया है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। थाना प्रभारी शारदेंदु दुबे ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं और पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Lakhimpur Kheri News: मनरेगा, आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली गति, 35 करोड़ से अधिक के बजट प्रस्तावों पर बनी सहमति Lakhimpur Kheri News: मनरेगा, आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली गति, 35 करोड़ से अधिक के बजट प्रस्तावों पर बनी सहमति
लखीमपुर खीरी/धौरहरा: मंगलवार को रमियाबेहड़ और धौरहरा ब्लॉकों में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठकों में विकास कार्यों को रफ्तार देने के...
Kanpur News: कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए, दहेज मांगने और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज
जम्मू-कश्मीर में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए अमित शाह, सुरक्षा हालात पर भी चर्चा
शिक्षकों की मेहनत लाई रंग, कंपोजिट विद्यालय वैना के छात्रों ने रचा नया कीर्तिमान
विद्रोह की ज्वाला थे मंगल पांडेय, अंग्रेजों ने तय तारीख से पहले ही दे दी थी फांसी

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.