- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- सुलतानपुर में BSA ने की कार्रवाई, डाटा फीडिंग नहीं करने वाले 26 हेडमास्टर का रोका वेतन
सुलतानपुर में BSA ने की कार्रवाई, डाटा फीडिंग नहीं करने वाले 26 हेडमास्टर का रोका वेतन
सुलतानपुर: शासन की प्राथमिकता में शामिल स्कूल प्रोफाइल एंड फैसिलिटी माड्यूल की डाटा फीडिंग में लापरवाही बरतने वाले 26 प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया गया है। उच्चाधिकारियों की समीक्षा में विभाग की किरकिरी होने के बाद बीएसए ने यह कार्रवाई की है। यूडाइस में अविलंब स्टूडेंट्स माड्यूल से संबंधित कार्य पूर्ण करते हुए रिपोर्ट मांगी गई है।
इन विद्यालयों की डाटा इंट्री अधूरी
कंपोजिट विद्यालय बिही निदुरा, जूनियर हाईस्कूल पिपरी, प्राथमिक विद्यालय बघौना, प्रावि छतौना डड़वा, प्रावि लोहरिया, प्रावि पूरे मैन पांडेय, प्रावि तुलसीराम तिवारी, जूनियर हाईस्कूल समीगंज, प्रावि कुड़िया, प्रावि त्रिलोकचंद्रपुर, जूनियर हाईकूल भवानीपुर, जूहा करमौली, जूहा सेमरौना, प्रावि खुढ़वा, प्रावि गोसैसिंहपुर, प्रावि गोसैसिंहपुर द्विवेदी, कंपोजिट अमिलिया कला, जूहा देईं, प्रावि मल्हौटी, प्रावि मोहम्मदीपुर, प्रावि मलिकपुर, प्रावि सोनारा द्वितीय, प्रावि भरखरे, कंपोजिट खैराबाद व प्रावि हथियानाला शामिल है।
एक सप्ताह में समाप्त कर देंगे मान्यताः बीएसए
बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के साथ मान्यता प्राप्त विद्यालय मनमानी कर रहे है। कई बार आदेश निर्देश के बाद भी बड़ी संख्या में विद्यालयों की ओर से डाटा इंट्री के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। सभी विद्यालयों को पत्र जारी कर दिया गया है। एक सप्ताह में यदि शत प्रतिशत यू डायस नहीं भरा गया तो विद्यालयों का मान्यता प्रत्याहरण कर दिया जाएगा।