Sonbhadra News: स्कूल जाते समय गायब हुई शिक्षिका अंजलि, पति ने लगाए चौंकाने वाले आरोप

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शिक्षिका स्कूल जाते समय लापता हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद शिक्षिका के पति पवन दुबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर अपनी पत्नी अंजलि तिवारी को तलाशने की गुहार लगाई है।

शादी के बाद अचानक लापता हुई अंजलि

पुलिस के अनुसार, पवन और अंजलि की लव मैरिज 29 सितंबर 2024 को हुई थी। दोनों ही अलग-अलग निजी स्कूलों में शिक्षक हैं। 23 जनवरी को अंजलि स्कूल जाते समय गायब हो गई। पति पवन ने बताया कि अंजलि अक्सर किसी से फोन पर बात किया करती थी। जब पवन ने उससे इस बारे में पूछा, तो अंजलि ने कहा, "क्या तुम्हें मुझ पर विश्वास नहीं है?"

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में खड़गे की अभद्र टिप्पणी पर आक्रोश, पुतला दहन कर जताया विरोध

फोन पर छिपी थी रहस्य की परत

पवन ने बताया कि अंजलि का फोन फिंगरप्रिंट लॉक से सुरक्षित था, जिससे वह फोन की डिटेल देखने में असमर्थ थे। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि सीसीटीवी फुटेज में अंजलि को 23 जनवरी को काशी मोड़ पर एक जीप में बैठते हुए देखा गया। उस वक्त वह किसी से फोन पर बात कर रही थी।

पुलिस कर रही है जांच

अनपरा एसओ शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि अंजलि की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित की है। सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल डिटेल के आधार पर जांच की जा रही है। घटना के बाद से अंजलि का कोई सुराग नहीं मिला है।

शिक्षिका की अचानक गुमशुदगी ने पूरे इलाके को हैरानी में डाल दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सच सामने आने की उम्मीद है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.