Sonbhadra News: पेड़ से टकराई बेकाबू बाइक, दो सगे भाइयों की मौत, एक गंभीर घायल

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बभनी थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बारात में शामिल होने जा रहे थे।

बभनी थाना प्रभारी कमलेश पाल ने जानकारी दी कि दुद्धी थाना क्षेत्र के नगवां गांव निवासी जगदीश प्रसाद (30) और वीर बहादुर (25) अपने मित्र रामकेश (27) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बभनी जा रहे थे। बभनी-चौना मार्ग पर घाघरा गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

यह भी पढ़े - Lucknow Accident News: डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, बालकनी से गिरकर बुजुर्ग की संदिग्ध मौत

हादसा इतना जबरदस्त था कि जगदीश और वीर बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को बभनी सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.