- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- UP Board Result 2025: सीतापुर के अर्पित वर्मा को हाईस्कूल में प्रदेश में तीसरा स्थान, टॉप 10 में सात...
UP Board Result 2025: सीतापुर के अर्पित वर्मा को हाईस्कूल में प्रदेश में तीसरा स्थान, टॉप 10 में सात हाईस्कूल और दो इंटरमीडिएट छात्र शामिल

सीतापुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित परिणामों में सीतापुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल में बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज के अर्पित वर्मा ने 97.50% अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। जिले से हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में सात छात्रों का नाम शामिल हुआ है, जबकि इंटरमीडिएट से दो छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है।
हाईस्कूल टॉपर्स (सीतापुर से)
चौथा स्थान: आंचल वर्मा – सरदार सिंह कॉन्वेंट (97.33%)
छठा स्थान: आयुषी यादव – सीता बाल विद्या मंदिर (97%)
सातवां स्थान (संयुक्त)
गुंजन सिंह – सीता बाल विद्या मंदिर (96.83%)
श्रुति मिश्रा – सेठ रामगुलाम स्कूल, महमूदाबाद (96.83%)
सिद्धि सिंह – सरदार सिंह कॉन्वेंट (96.83%)
शिवम यादव – बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज (96.83%)
इंटरमीडिएट टॉपर्स (सीतापुर से)
दसवां स्थान (संयुक्त)
मृदुल – सीता बाल विद्या मंदिर (95%)
युगरत्न वर्मा – सीता बाल विद्या मंदिर (95%)
छात्रों की इस उपलब्धि पर उनके अभिभावकों और विद्यालयों में खुशी का माहौल रहा। स्कूलों में दिन भर जश्न का माहौल बना रहा और शिक्षकों ने छात्रों की मेहनत और लगन की सराहना की।