सीतापुर: तालाब में डूबकर दो भाइयों की मौत, बत्तख पकड़ने के दौरान हुआ हादसा

सीतापुर। बत्तख पकड़ने का शौक दो मासूमों के लिए जानलेवा साबित हुआ। तालाब के गहरे पानी में डूबने से दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उनके शव तालाब से बाहर निकाले। यह हादसा सदरपुर थाना क्षेत्र के देवकलिया गांव में हुआ।

परिजनों के मुताबिक, देवकलिया गांव निवासी इलियास का पांच वर्षीय बेटा तैमूर और उसका फुफेरा भाई अर्श (5), जो कमलापुर के खानपुर गांव का रहने वाला था, गांव के बाहर तालाब किनारे खेल रहे थे। तालाब में तैरती बत्तखों को देखकर दोनों उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़ गए। इस दौरान तालाब के किनारे से फिसलकर वे गहरे पानी में जा गिरे।

यह भी पढ़े - लखनऊ: स्पोर्ट्स बाइक के ओवरब्रिज से टकराने पर युवक की मौत, एक साथी गंभीर घायल

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद जब परिजन बच्चों को ढूंढते हुए पहुंचे, तो देखा कि उनके शव तालाब के बीच पानी में तैर रहे थे। आनन-फानन में ग्रामीणों ने तालाब में उतरकर बच्चों के शव बाहर निकाले।

दो मासूमों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी इस दर्दनाक हादसे से शोक का माहौल है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.