- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- Sitapur News: ग्रामीणों ने घेरा बदमाशों को, फायरिंग में एक बदमाश की मौत, ग्रामीण गंभीर
Sitapur News: ग्रामीणों ने घेरा बदमाशों को, फायरिंग में एक बदमाश की मौत, ग्रामीण गंभीर
सीतापुर। जिले के सकरन थाना क्षेत्र के ईरापुर भड़ौली गांव में बीती रात बदमाशों और ग्रामीणों के बीच फायरिंग में एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ग्रामीण को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
बदमाशों ने किया घर पर हमला
दोनों ओर से हुई फायरिंग
बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान एक गोली वेदप्रकाश के पेट में लगी और एक बदमाश घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बदमाश और ग्रामीण को लहरपुर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से गंभीर स्थिति में दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बदमाश की मौत, ग्रामीण की हालत गंभीर
उपचार के दौरान घायल बदमाश की मौत हो गई, जबकि वेदप्रकाश की हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मृतक बदमाश की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। अन्य बदमाशों की तलाश के लिए इलाके में कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।