- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- Sitapur News: सड़क किनारे बोरे में मिला महिला का शव, गर्दन और शरीर पर गंभीर घाव, इलाके में सनसनी
Sitapur News: सड़क किनारे बोरे में मिला महिला का शव, गर्दन और शरीर पर गंभीर घाव, इलाके में सनसनी

रामपुर मथुरा,सीतापुर। जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में चकरोड के किनारे एक बोरे में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की गर्दन और शरीर पर गहरे घाव पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच में जुट गई है।
सुबह खेत जा रहे किसानों ने देखा संदिग्ध बोरा
बोरे से निकला 55 वर्षीय महिला का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
सूचना मिलते ही रामपुर मथुरा पुलिस मौके पर पहुंची। जब बोरा खोला गया तो अंदर एक अधेड़ महिला (करीब 55 वर्ष) का शव मिला। शव की हालत देखकर गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने महिला की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव पर कई चोटों के निशान हैं, खासकर गर्दन पर गहरे घाव हैं। यह चोटें किसी धारदार हथियार या किसी अन्य कारण से हो सकती हैं। फिलहाल फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाकर जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी जल्द ही हत्या के कारणों और आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रहे हैं।