- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- Sitapur News: डंपर-बाइक टक्कर के बाद लगी आग, बाइक सवार की मौत, पुलिस शिनाख्त में जुटी
Sitapur News: डंपर-बाइक टक्कर के बाद लगी आग, बाइक सवार की मौत, पुलिस शिनाख्त में जुटी
सीतापुर। सिधौली थाना क्षेत्र के गंधौली के पास लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। रविवार को सिधौली से लखनऊ की ओर जा रहे एक बाइक सवार की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गई। टक्कर के बाद डंपर में आग लग गई, जिसने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। हादसे में बाइक सवार आग की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस और दमकल की तत्परता
घटना का विवरण
हादसा सिधौली से लखनऊ जाने वाले मार्ग पर हुआ। डंपर विपरीत दिशा से आ रहा था, जब सिधौली की ओर से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
शव की शिनाख्त जारी
घटनास्थल पर पहुंचे सिधौली कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही ने हाईवे पर लगे जाम को हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाइक लखनऊ के माल निवासी राम सुमेर की बताई जा रही है। हालांकि, कोतवाली प्रभारी ने स्पष्ट किया कि मृतक राम सुमेर ही है या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है।
इस हादसे ने हाईवे पर यात्रा करने वालों को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सीख दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।