- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शामली
- Shamli News: पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय, मिड-डे मील में 5 लाख का घोटाला, पूर्व प्रधानाध्यापक सस्पेंड
Shamli News: पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय, मिड-डे मील में 5 लाख का घोटाला, पूर्व प्रधानाध्यापक सस्पेंड
शामली: पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय बल्ला माजरा में मिड-डे मील (एमडीएम) में 5 लाख रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग की जांच में प्रधानाध्यापक बाबू हसन पर आरोप सिद्ध होने के बाद उन्हें निलंबित कर ऊन ब्लॉक के बीआरसी से संबद्ध कर दिया गया। बीएसए लता राठौर ने घोटाले की रकम की रिकवरी के लिए प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया है।
जांच में हुआ खुलासा
जांच में 2021 से 2024 तक के तीन वित्तीय वर्षों के रिकॉर्ड की पड़ताल की गई। एमडीएम पंजिका और बैंक स्टेटमेंट के आधार पर पता चला कि मिड-डे मील और फल वितरण के लिए 14,78,655 रुपये खर्च होने थे। लेकिन बाबू हसन ने 19,89,386 रुपये निकाल लिए, जो वास्तविक व्यय से 5,10,731 रुपये अधिक है। जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने कार्रवाई करते हुए बाबू हसन को निलंबित कर दिया और घोटाले की राशि वसूलने के निर्देश दिए।
मारपीट और पहले का विवाद
यह पहली बार नहीं है जब बाबू हसन विवादों में आए हैं। पिछले वर्ष उन्होंने शिक्षक सुनील सागर के साथ मारपीट की थी। इस घटना के बाद शिक्षक ने चौसाना चौकी में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके चलते बाबू हसन को निलंबित कर थानाभवन बीआरसी से संबद्ध किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें बहाल कर दथेड़ा विद्यालय में तैनात कर दिया गया।
शिक्षक सुनील सागर ने इसके बाद बाबू हसन पर पिछले तीन वर्षों में एमडीएम में 12 लाख रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायत दी थी।
फिर होगी जांच
इस प्रकरण में एक बार फिर जांच समिति गठित की जाएगी, ताकि सभी आरोपों की पुनः पुष्टि की जा सके। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।