- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शामली
- Shamli News: शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को नम आंखों से अंतिम विदाई, बेटे की पुकार ने भावुक किया हर
Shamli News: शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को नम आंखों से अंतिम विदाई, बेटे की पुकार ने भावुक किया हर किसी को
शामली: एनकाउंटर में शहीद हुए यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह करीब 9 बजे पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक लाया गया। यहां एडीजी, आईजी, एसएसपी और एसटीएफ के अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। श्रद्धांजलि देने पहुंचे उनकी पत्नी और बच्चों की आंखें पिता की अंतिम विदाई पर नम थीं।
एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए सुनील कुमार
सोमवार, 20 जनवरी की रात सुनील कुमार और उनकी टीम ने कग्गा गैंग के चार बदमाशों के साथ मुठभेड़ की थी। इस दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पेट में दो गोलियां लगीं। गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार को तुरंत गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने बताया कि गोली लगने से लिवर, गाल ब्लैडर और पेट की नसों को गंभीर नुकसान हुआ था। 36 घंटे तक मौत से लड़ने के बाद उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली।
परिवार को मदद का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के लिए 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी और एक सड़क का नाम शहीद सुनील कुमार के नाम पर रखा जाएगा।
गांव में होगा अंतिम संस्कार
पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को उनके गांव ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। शहीद इंस्पेक्टर की वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।