- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- Shahjahanpur News: करंट लगने से ट्रक चालक की मौत, रोजा मंडी गेट पर हादसा
Shahjahanpur News: करंट लगने से ट्रक चालक की मौत, रोजा मंडी गेट पर हादसा
शाहजहांपुर। रोजा मंडी गेट के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रक चालक की करंट लगने से मौत हो गई। चालक ट्रक पर चढ़कर कुछ काम कर रहा था, तभी उसका हाथ हाईटेंशन लाइन से छू गया। करंट लगते ही वह नीचे गिर पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
करंट लगने से अंकित नीचे गिर गया। घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर रोजा मंडी चौकी के दरोगा और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और अंकित को तुरंत मेडिकल कॉलेज भिजवाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
परिवार पर दुख का पहाड़
अंकित की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी और तीन छोटे बच्चे इस हादसे से गहरे सदमे में हैं।
रोजा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि ट्रक चालक की करंट लगने से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा हाईटेंशन लाइनों के खतरों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत को फिर से उजागर करता है।