Shahjahanpur News: अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल

तिलहर। रविवार शाम अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।

पहली दुर्घटना

एसआई जयप्रकाश भारती के अनुसार, थाना मीरानपुर कटरा के गांव बेहटा निवासी कुलदीप अपने चचेरे भाई भगवान दास के साथ बाइक से शाहजहांपुर जा रहे थे। रास्ते में कपसेड़ा के पास एक इनोवा कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कुलदीप और भगवान दास घायल हो गए, वहीं इनोवा कार का चालक इरफान (गांव माल्लपुर, थाना लोनहारा, जनपद हरदोई) भी चोटिल हो गया।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: तमंचे के बल पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल

दूसरी दुर्घटना

एसआई गौरव शर्मा ने बताया कि बहराइच निवासी गोलू तिवारी छोटा हाथी वाहन में सामान भरकर दिल्ली जा रहे थे। भख्सी तिराहा के पास वाहन अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में गोलू तिवारी और सचिन तिवारी घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गोलू तिवारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सचिन तिवारी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.