Shahjahanpur News: ऑटो खड़ा करने के विवाद में भतीजे ने चाची की हत्या

शाहजहांपुर: कटैया गांव में ऑटो खड़ा करने के विवाद को लेकर भतीजे रिंकू कश्यप ने अपनी चाची ज्योति कश्यप की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

रात में घर में घुसकर किया हमला

गांव कटैया निवासी गुड्डू कश्यप देहरादून में मजदूरी करता है। उसकी जमीन पर उसका भतीजा रिंकू कश्यप ऑटो खड़ा करता था, जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। शुक्रवार को दिन में रिंकू और गुड्डू की पत्नी ज्योति में कहासुनी हुई थी।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग पर समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष दिलीप प्रजापति हिरासत में, छात्रों में आक्रोश

रात करीब 12 बजे, जब 30 वर्षीय ज्योति अपने तीन बच्चों के साथ सो रही थी, तभी रिंकू ने घर में घुसकर उसके सिर पर डंडा मार दिया। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

बच्चों ने पुलिस को दी जानकारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ज्योति के तीन बच्चों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। सीओ ज्योति यादव ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.