- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- Shahjahanpur News: मल्टीपर्पज बनाए जाएंगे पैक्स, बढ़ेगा दायरा, जल्द बनेगा बायलॉज
Shahjahanpur News: मल्टीपर्पज बनाए जाएंगे पैक्स, बढ़ेगा दायरा, जल्द बनेगा बायलॉज
शाहजहांपुर। जिला सहकारी बैंक प्रबंध समिति की बैठक कचहरी स्थित मुख्यालय के अटल सभागार में संपन्न हुई। अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सहकारिता के माध्यम से जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक और सहकारिता विभाग, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
पैक्स का दायरा होगा विस्तृत
सहायक आयुक्त सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में 115 सहकारी समितियां सक्रिय हैं, जो दूध उत्पादन, उर्वरक वितरण, मत्स्य पालन और कृषि ऋण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान दे रही हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुए प्रस्ताव
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौरभ द्विवेदी के संचालन में आयोजित बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजय कुमार प्रजापति, रमाकांत दीक्षित, दिव्यांश सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, अरुण कुमार सिंह, रोशनी देवी, अंशुमन सिंह मैसी, संदीप गंगवार और उपमहाप्रबंधक राजेश कुशवाहा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
2025 होगा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष
कलेक्ट्रेट सभागार में सहकारिता विभाग की डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी (डीएलसी) की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने डीएलसी और 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाने की योजना पर प्रकाश डाला।
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसकी थीम "कॉपरेटिव्स बिल्ड ए बेटर वर्ल्ड" होगी। बैठक में जिला स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक सहकारिता से जुड़े कार्यक्रमों, गोष्ठियों और आयोजनों की रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया।
इसका उद्देश्य सहकारिता की भावना और इसके उद्देश्यों को समाज के हर स्तर तक पहुंचाना है, ताकि इसकी उपयोगिता और महत्व व्यापक रूप से समझा जा सके।