Shahjahanpur News: विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान, पति हुआ फरार

रौसर कोठी: थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रौसर कोठी में रामलीला मैदान के पास रहने वाले रईस की पत्नी सैनुम (22) ने दुपट्टे से पंखे के कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चार माह पहले हुई थी शादी

सैनुम की शादी करीब चार माह पूर्व ही सहजनपुर शाहाबाद, हरदोई निवासी रईस के साथ हुई थी। मायके वालों के अनुसार सैनुम के पति ने ही आत्महत्या की सूचना दी थी, लेकिन इसके बाद वह घर से फरार हो गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: किशोरी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, पुलिस पहुंची और...

भाइयों के आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई

थाना प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र मिशन धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतका के भाई बाहर रहते हैं और उनके आने के बाद तहरीर दी जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.