- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- Shahjahanpur News: गंगा एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार, प्रयागराज से गाजीपुर और मेरठ से हरिद्वार तक जुड...
Shahjahanpur News: गंगा एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार, प्रयागराज से गाजीपुर और मेरठ से हरिद्वार तक जुड़ेगा रास्ता- सीएम योगी

शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार की बड़ी घोषणा की। जलालाबाद में बन रही हवाई पट्टी का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को अब प्रयागराज से गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा मेरठ से हरिद्वार को भी एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे एक इंडस्ट्रियल हब स्थापित किया जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने जोर दिया कि यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के विकास और औद्योगीकरण का बड़ा जरिया बनेगा।
देश की पहली रात्रिकालीन सैन्य हवाई पट्टी
सीएम ने जानकारी दी कि शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी तैयार की गई है। यहां 2 और 3 अप्रैल को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों का पूर्वाभ्यास होगा। यह देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी होगी, जहां वायुसेना के विमान रात में भी लैंडिंग कर सकेंगे। सुरक्षा के लिहाज से हवाई पट्टी के दोनों ओर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार
गंगा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके किनारे औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में ही किया था। इसका निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री दोपहर 11:55 बजे हरदोई से हेलीकॉप्टर के जरिए जलालाबाद पहुंचे थे। हेलीपैड पर उतरने के बाद उन्होंने अस्थायी कैंप में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद अरुण सागर, राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार, और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके बाद हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और विस्तार योजनाओं की जानकारी दी।