Shahjahanpur News: नशे में धुत पिता की करतूत से मासूम बेटे की दर्दनाक मौत, गांव में मचा हड़कंप

शाहजहांपुर। थाना क्षेत्र के हरेवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा मासूम बेटे की बेरहमी से जान ले लेने का मामला प्रकाश में आया है। सात वर्षीय नितेश की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता विनोद कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक की दादी उर्मिला ने आरोप लगाया कि विनोद ने बेटे की गर्दन पर पैर रखकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े - Lucknow News: भीड़भाड़ में बुर्का पहनकर करती थीं पर्स चोरी, अमीनाबाद पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

पान मसाला लाने में देरी बनी मौत की वजह

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी विनोद कुमार शराब का आदी है और अक्सर घर में विवाद करता रहता है। करीब एक माह पहले उसकी पत्नी स्नेहलता उससे झगड़कर दो छोटे बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। तब से विनोद अपने बड़े बेटे नितेश के साथ रह रहा था, जिसकी देखभाल दादी उर्मिला कर रही थीं।

शुक्रवार दोपहर को विनोद नशे की हालत में घर पर था। उसने नितेश को पान मसाला लाने के लिए भेजा, लेकिन देर होने पर वह आपा खो बैठा। ग्रामीणों के अनुसार, पहले उसने बेटे की पिटाई की, फिर गुस्से में उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और इसके बाद उसकी गर्दन पर पैर रख दिया। नितेश की मौके पर ही मौत हो गई।

बच्चों की चीख-पुकार से गांव में मचा शोर

घटना के वक्त दादी उर्मिला घर से बाहर थीं। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर जब वह भीतर पहुंचीं, तब तक नितेश की सांसें थम चुकी थीं। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जलालाबाद के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वे शव लेकर गांव लौट आए।

पुलिस की सक्रियता, आरोपी हिरासत में

गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया और कोतवाल प्रदीप राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दादी उर्मिला से पूरी जानकारी ली।

पूछताछ में आरोपी विनोद ने सफाई दी कि वह बेटे के साथ सो रहा था और नींद से उठते समय धोखे से उसका पैर नितेश की गर्दन पर पड़ गया। उसे नहीं पता था कि इससे बेटे की जान चली जाएगी।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.