Shahjahanpur News: सड़क किनारे खाई में मिला अधेड़ का शव, परिजन बोले- शाम से थे लापता

निगोही। निगोही थाना क्षेत्र के डींग गांव के एक अधेड़ व्यक्ति का शव शुक्रवार सुबह हमजापुर के पास सड़क किनारे खाई में संदिग्ध हालात में पाया गया। गुरुवार शाम से लापता ग्रामीण की पहचान परिजनों ने की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुरुवार शाम से लापता थे देवीदीन

डींग गांव निवासी 50 वर्षीय देवीदीन गुरुवार को किसी जरूरी काम से निगोही कस्बे गए थे। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह गांव हमजापुर के पास सड़क किनारे खाई में उनका शव मिला।

यह भी पढ़े - Lucknow News: आज से शुरू होगी 'श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा'

पुलिस ने की मौके पर जांच

डायल 112 पर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी देर बाद थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव की शिनाख्त देवीदीन के बेटे गौरव ने की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि देवीदीन शराब का सेवन करते थे। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.