Shahjahanpur News: बहू की हत्या के बाद ससुर ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या

शाहजहांपुर। कांट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते ससुर ने अपनी बहू की हत्या कर दी और फिर खुद पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह के मुताबिक, हटीपुर कुर्रिया गांव निवासी सुमित्रा (30) की मंगलवार रात उसके ससुर राजपाल (70) ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद राजपाल मौके से फरार हो गया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने सुमित्रा का खून से सना शव घर के बाहर पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 3.5 किलो नशीला पदार्थ बरामद

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थीं।

इसी बीच ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूरी पर एक आम के पेड़ से राजपाल का शव लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.