- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, दहेज हत्या का आरोप, पति हिरासत में
शाहजहांपुर: विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, दहेज हत्या का आरोप, पति हिरासत में
खुटार। शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र के गांव सीतापुर में मंगलवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर के कमरे में फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतका के पिता की शिकायत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दहेज की मांग और उत्पीड़न का आरोप
देशराज ने आरोप लगाया कि डेढ़ साल से नेहा को सोने की चेन और दो लाख रुपये नकद के लिए परेशान किया जा रहा था। 18 जनवरी 2023 को नेहा के साथ ससुरालियों ने मारपीट की, जिससे उसका तीन महीने का गर्भ गिर गया। इस मामले में गोला कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।
हाल ही में, रामजी ने नेहा को उसकी बीमार सास की देखभाल के लिए वापस भेजने की बात कहकर मायके से बुलाया था। दो जनवरी 2025 को नेहा को ससुराल भेज दिया गया, लेकिन मंगलवार को फोन पर रामजी ने सूचना दी कि नेहा ने फांसी लगा ली है।
घटना के दिन की कहानी
सास सुनीला देवी के अनुसार, नेहा ने सुबह भोजन बनाकर रखा था। रामजी बेटे आर्यन को लेकर घर से बाहर गए थे, जबकि सुनीला अपनी भतीजी शिप्रा से बात कर रही थीं। इसी दौरान, नेहा ने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली। जब रामजी वापस लौटे, तो उन्होंने नेहा को फंदे से लटका पाया।
तीन घंटे तक लटकता रहा शव
पुलिस को सूचना मिलने के बाद सीओ निष्ठा उपाध्याय और फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को नीचे उतारा। तीन घंटे तक शव कमरे में लटका रहा। इस दौरान मृतका के मायके वाले कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। थाना प्रभारी आरके रावत ने किसी तरह उन्हें शांत कराया।
परिवार का इतिहास
नेहा के पति रामजी वर्मा के परिवार पर पहले से त्रासदी का साया है। रामजी के दो बड़े भाई और पिता भी फांसी लगाकर अपनी जान गंवा चुके हैं। अब घर में रामजी और उनकी मां सुनीला ही बचे थे।
मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति रामजी, उसकी मां सुनीला और मामा सुरेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामले की जांच जारी
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। हालांकि, नेहा की मौत के पीछे आत्महत्या है या हत्या, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।