- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: तेज रफ्तार बस पलटी, सात यात्री घायल, दो की हालत गंभीर
शाहजहांपुर: तेज रफ्तार बस पलटी, सात यात्री घायल, दो की हालत गंभीर
शाहजहांपुर,खुटार। गुरुवार शाम खुटार-पूरनपुर रोड पर लौहंगापुर जंगल के पास एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार सात यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मामूली रूप से घायल यात्री निजी इलाज करवाने के बाद अपने गंतव्य को चले गए। हादसे के बाद चालक और हेल्पर मौके से फरार हो गए।
घायलों का हाल
घायलों में पीलीभीत जिले के पूरनपुर कस्बे के मोहल्ला चौक निवासी शंकर लाल (55) और उनके बेटे दीपक कुमार (35) की हालत गंभीर है। उन्हें खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य घायल यात्री मामूली चोटों के चलते निजी अस्पताल में इलाज के बाद रवाना हो गए।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को उठाकर कब्जे में ले लिया।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने कहा, "घायल यात्रियों को अस्पताल भेज दिया गया है। कुछ यात्री निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। बस को कब्जे में ले लिया गया है, और चालक-हेल्पर की तलाश जारी है।"
यह हादसा बसों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का परिणाम है, जो यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है।