- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: डीएम ने भूमाफियाओं से कब्जा छुड़ाई एक करोड़ की जमीन, वर्षों बाद मिला न्याय
शाहजहांपुर: डीएम ने भूमाफियाओं से कब्जा छुड़ाई एक करोड़ की जमीन, वर्षों बाद मिला न्याय
![शाहजहांपुर: डीएम ने भूमाफियाओं से कब्जा छुड़ाई एक करोड़ की जमीन, वर्षों बाद मिला न्याय](https://www.parakhkhabar.com/media-webp/2025-01/302.jpg)
शाहजहांपुर। वर्षों से भूमाफियाओं के कब्जे में पड़ी एक करोड़ रुपये की जमीन को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप की व्यक्तिगत रुचि और कड़े निर्देशों के बाद कब्जामुक्त करा लिया गया। जमीन मिलने पर पीड़ित परिवार ने डीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका पूरा परिवार डीएम का हमेशा ऋणी रहेगा।
भूमाफियाओं का कब्जा और पीड़ित की शिकायत
डीएम ने लिया संज्ञान
पीड़ित प्रेमपाल ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप से अपनी समस्या साझा की। डीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रेमपाल को कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम बुलाया और तुरंत संबंधित अधिकारियों को जमीन को कब्जामुक्त कराने का निर्देश दिया।
डीएम की निगरानी में हुआ कब्जा मुक्त
डीएम धर्मेंद्र प्रताप की देखरेख में अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रेमपाल की जमीन को कब्जामुक्त कराया। वर्षों से भूमाफियाओं के चंगुल में फंसी जमीन वापस मिलने पर प्रेमपाल और उनके परिवार ने राहत की सांस ली।
परिवार ने डीएम को सराहा
प्रेमपाल ने कहा, "डीएम ने हमारी समस्या को व्यक्तिगत रुचि लेकर सुलझाया। उनका धन्यवाद करना शब्दों से परे है। हम उनके हमेशा ऋणी रहेंगे।"
प्रशासन की सख्ती
डीएम धर्मेंद्र प्रताप ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भूमि विवाद और भूमाफियाओं से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए। इस कदम से अन्य पीड़ितों को भी न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी है।
यह कार्रवाई प्रशासन की सख्ती और आमजन को न्याय दिलाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।