- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: विवादित भूमि पर निर्माण रुकवाया, पुलिस ने दी सख्त हिदायत
शाहजहांपुर: विवादित भूमि पर निर्माण रुकवाया, पुलिस ने दी सख्त हिदायत
खुटार: नारायनपुर विक्रमपुर गांव में विवादित भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को पुलिस ने महिला की शिकायत पर बंद करवा दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य कर शांति भंग करने की कोशिश की गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर, विरोध करने वाले पक्ष ने दावा किया कि उन्होंने जमीन का बैनामा काफी समय पहले कराया था और उसी के आधार पर कब्जा कर रहे थे। वहीं, भूमि स्वामिनी की पुत्री प्रेमलता ने बताया कि जमीन पर मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है और विरोधी पक्ष जबरन कब्जा कर रहा है।
थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि विवादित जमीन को लेकर मामला न्यायालय में लंबित है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझौता करने की हिदायत दी है और आदेश दिया है कि कोर्ट के निर्णय आने तक न तो निर्माण कार्य किया जाएगा और न ही किसी पक्ष को कब्जा करने की अनुमति दी जाएगी। यदि किसी ने शांति भंग की, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।