- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: बुध बाजार में महिला का कुंडल नोचा, लुटेरे की तलाश में जुटी पुलिस
शाहजहांपुर: बुध बाजार में महिला का कुंडल नोचा, लुटेरे की तलाश में जुटी पुलिस
शाहजहांपुर। बुधवार को शहर के बुध बाजार में खरीदारी के दौरान एक महिला के कान से सोने का कुंडल नोचकर लुटेरा फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर लोग जमा हो गए। सदर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और गुरुवार को बाजार की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने का आश्वासन दिया।
घटना के तुरंत बाद सुनीता देवी ने शोर मचाया। उन्होंने पास में चल रहे एक किशोर पर शक करते हुए उसे पकड़ लिया। बाजार में भीड़ जमा हो गई, और सुनीता के रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए। सभी ने किशोर को थाना सदर बाजार लेकर पहुंचे। सुनीता ने पुलिस को बताया कि उनका कुंडल लगभग 20 हजार रुपये का था।
थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने किशोर की तलाशी ली, लेकिन उसके पास से कुंडल बरामद नहीं हुआ। किशोर को पूछताछ के बाद आधार कार्ड की कॉपी लेने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।
बाजार में गश्त की कमी
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुध बाजार में अक्सर चोरी की घटनाएं होती हैं, लेकिन बाजार में पुलिस गश्त नहीं करती। पहले महिला सिपाही और होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाती थी, जो बाजार में गश्त करती थीं। अब पुलिसकर्मी बहादुरगंज पंचराहे और आर्य महिला डिग्री कॉलेज के पास तैनात रहते हैं, लेकिन बाजार में पेट्रोलिंग नहीं होती।
"मामले की जानकारी मिली है। महिला के परिवार वालों को बताया गया है कि गुरुवार को दुकानों के सीसीटीवी कैमरे चेक करेंगे।"
- सुरेंद्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक, सदर बाजार कोतवाली