रामपुर: गुमशुदा बहन की तलाश में प्रयागराज से पुलिस चौकी पहुंचीं बहनें, सुनवाई न होने पर लौटीं वापस

रामपुर। अपनी गुमशुदा बहन की तलाश में प्रयागराज से दो बहनें नगर की पुलिस चौकी पहुंचीं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने के कारण वे निराश होकर लौट गईं।

प्रयागराज निवासी आकांक्षा तिवारी 9 दिसंबर को अचानक बिना बताए घर से निकल गई थीं। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आकांक्षा की दो बहनें लगातार उसकी तलाश में जुटी रहीं और मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए बुधवार शाम मसवासी पुलिस चौकी पहुंचीं।

यह भी पढ़े - बलिया: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत

पीड़ित बहनों का आरोप

  • उन्होंने पुलिस को बताया कि आकांक्षा का मोबाइल नंबर आखिरी बार नगर में सक्रिय था।
  • दोनों ने पुलिस से बहन की तलाश में मदद की गुहार लगाई।
  • इसके बावजूद, दो दिन तक लगातार चौकी के चक्कर काटने के बाद भी पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की।

सुनवाई न होने से निराश दोनों बहनें गुरुवार को प्रयागराज वापस लौट गईं। मामले में अब तक कोई प्रगति नहीं हो पाई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.