Rampur News: दहेज में बाइक न मिलने पर महिला को घर से निकाला, पति सहित छह पर केस दर्ज

मिलक। दहेज में बाइक न मिलने पर ससुरालियों ने एक महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोतवाली क्षेत्र के पीपला गांव की रहने वाली मंजू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 16 अप्रैल 2024 को बरेली के थाना शाही क्षेत्र के हल्दीकला गांव निवासी शैलेन्द्र से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे।

यह भी पढ़े - Bahraich News: सड़क हादसों में 9 साल के बच्चे की मौत, किशोरी समेत पांच घायल

पीड़िता ने बताया कि ससुराल वालों के बढ़ते दबाव के चलते उसके पिता ने एक लाख रुपये दे दिए, लेकिन इसके बावजूद उनका व्यवहार नहीं बदला। आए दिन मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा।

घर से निकालने और धमकी देने का आरोप

दो महीने पहले ससुराल वालों ने उसे दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया। कुछ दिन पहले जब वह बच्चों के कपड़े खरीदने गई थी, तो चौराहे पर ससुराल वालों ने उससे गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस कार्रवाई

मंजू की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति शैलेन्द्र, ससुर भूपराम, सास राखी, जेठ धमेन्द्र, देवर भूरा और ननद पिंकी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।

मामले में कोतवाली पुलिस ने कहा है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.