- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रामपुर
- Rampur News: बेटे की मंगेतर के साथ फरार हुआ पिता, रिश्तों को किया शर्मसार
Rampur News: बेटे की मंगेतर के साथ फरार हुआ पिता, रिश्तों को किया शर्मसार
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में रिश्तों को कलंकित करने वाला हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सैदनगर क्षेत्र के एक गांव में एक पिता ने अपने बेटे की मंगेतर से न केवल प्रेम किया, बल्कि उसे लेकर फरार हो गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पिता की बढ़ती हरकतों से घर में तनाव
युवक और उसकी मां ने जब पिता को ससुराल जाने से रोका, तो उसने कई बार वहां दिन-रात रुकना शुरू कर दिया। एक महीने पहले बेटे और उसकी मां ने ससुराल जाकर पिता को जबरदस्ती घर वापस लाया और निगरानी के लिए मां को उसकी देखभाल में लगाया।
मौका पाकर पिता हुआ फरार
तीन दिन पहले पिता घर से भागकर फिर ससुराल पहुंचा। रात करीब 12 बजे परिजनों ने उसे बेटे की मंगेतर के साथ संदिग्ध स्थिति में देखा। जब यह बात परिजनों ने लड़के के घरवालों को बताई, तो हड़कंप मच गया। बेटा और उसकी मां तुरंत ससुराल पहुंचे, लेकिन तब तक पिता अपनी होने वाली बहू के साथ फरार हो चुका था।
परिवार में हड़कंप और चर्चा का विषय
परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। पिता और बेटे की मंगेतर का इस तरह गायब होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह घटना न केवल रिश्तों को शर्मसार करने वाली है, बल्कि समाज में चर्चा और सवालों को भी जन्म दे रही है। पुलिस को इस मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।