रामपुर: सड़क हादसे में मिलक के ट्यूबवेल ऑपरेटर की मौत

मिलक,रामपुर। बरेली जिले में हुए सड़क हादसे में मिलक के रहने वाले पालिका के ट्यूबवेल ऑपरेटर की मौत हो गई। पालिका कर्मियों में भी शोक है। नगर के पटवाई रोड निवासी प्रेम बाबू गोस्वामी (55) नगर पालिका में संविदा पर ट्यूबवेल ऑपरेटर थे। शुक्रवार को वह बाइक से बरेली जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में रिश्तेदारी में जा रहे थे।

दोपहर करीब एक बजे शाही थाना क्षेत्र के बुझिया माइनर गांव के पास उनकी बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिससे प्रेमबाबू की मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी जेब से मिले मोबाइल व आधार कार्ड से शिनाख्त की।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: जमीन के लिए रिश्ते हुए शर्मसार, लकवाग्रस्त पिता की गला दबाकर हत्या की कोशिश

पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बरेली के मोर्चरी भेज दिया। मृतक ने अपने पीछे एक विवाहित पुत्र छोड़ा है। वह हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष भी थे। मृतक के पुत्र ने थाना शाही में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। कानूनी कार्रवाई कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

घायल महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ा
स्वार। छत से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए मेरठ ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव मधपुरी निवासी धर्मपाल मजदूर है। गुरुवार सुबह उसकी 40 वर्षीय पत्नी प्रेमवती किसी काम से अपने मकान की छत पर गईं थीं। तभी छत पर पैर फिसलने से वह नीचे आंगन में गिर गई। परिजन घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। शुक्रवार को चिकित्सकों ने घायल महिला की हालत नाजुक देख मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन घायल महिला को उचित उपचार के ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Etawah News: बेकाबू डंपर ने बाइक सवार दो लड़कों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल Etawah News: बेकाबू डंपर ने बाइक सवार दो लड़कों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मंगलवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो लड़कों को कुचल दिया। इस हादसे...
Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर
Chandauli News: चंदौली में बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, दर्जनभर घायल
Prayagraj News: PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मंत्रोच्चार के बीच किया स्नान-ध्यान
Sultanpur News: हाईवे किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.