UP Board Result 2025: रायबरेली में बेटियों का जलवा, हाईस्कूल में रिया और इंटर में प्रांजलि बनीं जिला टॉपर

रायबरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार रायबरेली जिले में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। हाईस्कूल में रिया और इंटरमीडिएट में प्रांजलि ने जिला टॉप किया है।

जैसे ही दोपहर 12:30 बजे परिणाम घोषित हुआ, जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि इस बार टॉप 10 की प्रदेशीय सूची में रायबरेली का कोई छात्र शामिल नहीं हो सका, लेकिन जिले के स्तर पर छात्राओं ने बाजी मारी।

यह भी पढ़े - यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे होगा जारी

इंटरमीडिएट टॉपर्स

प्रथम स्थान: प्रांजलि (92.20%) – न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, मुराईबाग डलमऊ

द्वितीय स्थान (संयुक्त): सलोनी (91.80%) – न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, मुराईबाग

स्तुति पटेल (91.80%) – विब्ग्योर पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज, चंदौली

तृतीय स्थान: श्रेयश वर्मा (91.40%) – विब्ग्योर पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज, चंदौली

हाईस्कूल टॉपर्स

प्रथम स्थान: रिया (95.83%) – न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, मुराईबाग

द्वितीय स्थान (संयुक्त): यश – एसवीएम इंटर कॉलेज, ऊर्जा विहार ऊंचाहार

शिवांशी यादव – न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, मुराईबाग (दोनों 95.50%)

तृतीय स्थान: अग्रिमा मौर्या (95.33%) – बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गंगागंज

अन्य प्रमुख स्थानों पर रहे छात्र

चौथा स्थान (संयुक्त): दीपाली गुप्ता, सोमनाथ शुक्ल – एसवीएम इंटर कॉलेज, ऊर्जा विहार ऊंचाहार (95%)

पांचवां स्थान: तेजस्वी पटेल – न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर जीआईसी, खीरों (94.83%)

छठा स्थान: गंगोत्री मिश्र – न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, मुराईबाग (94.67%)

सातवां स्थान (संयुक्त): संध्या शर्मा – न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, मुराईबाग

अमीना खातून – जीपीसीएपीआई कॉलेज, बछरावां (94.50%)

आठवां स्थान (संयुक्त): शालिनी – सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज, बेलाखारा

विवेक कुमार – राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, तेजगांव (94.33%)

नौवां स्थान (संयुक्त): भाव्या शुक्ला – जीपीआरपी इंटर कॉलेज, कुर्री सुदौली

सुरेश पाल – राजकीय इंटर कॉलेज, रायबरेली (94.17%)

दसवां स्थान (संयुक्त): दिव्यांशी शुक्ला – वीणापाणि इंटर कॉलेज, मलिकमऊ

लवी यादव – सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज, बेलाखारा (93.83%)

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.