Raebareli News: परीक्षा देने जा रही छात्रा को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

बछरावां/रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। सेरी गांव के पास स्कूटी सवार छात्रा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के किला बाजार निवासी वर्षा मौर्य (पुत्री कमलेश मौर्य) जेपीएस महाविद्यालय, इचौली में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह वनस्पति विज्ञान की परीक्षा देने के लिए स्कूटी से रायबरेली से इचौली गांव जा रही थी। रास्ते में, सेरी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि वर्षा की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Kanpur News: बेटे की शादी से 18 दिन पहले पिता ने फांसी लगाकर दी जान, वजह बनी रहस्य

घटना के वक्त हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरे के कारण हादसे की संभावना जताई जा रही है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि हादसे के संबंध में आवश्यक जांच शुरू कर दी गई है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा और अज्ञात वाहन की तलाश के लिए कार्रवाई तेज की जाएगी। घटना ने परिजनों और इलाके के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.