प्रयागराज: पत्नी समेत तीन पर युवक की हत्या का आरोप

प्रयागराज। बारा थाना क्षेत्र के कोटवारन का पूरा पाड़र गांव में शनिवार रात 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के अनुसार, मृतक की पहचान भोला कनौजिया (पुत्र स्व. हीरालाल कनौजिया) के रूप में हुई है। वारदात की सूचना रविवार सुबह मृतक के भाई ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े - UP Crime News: युवक ने की मां और चार बहनों की हत्या, इलाके में सनसनी

मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर आरोप है कि हत्या में मृतक की पत्नी पूजा कनौजिया समेत तीन लोग शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और हत्या के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.