- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: सुबह 8 बजे तक 1.02 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी
Prayagraj News: सुबह 8 बजे तक 1.02 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज। माघी पूर्णिमा पर्व पर बुधवार को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 8 बजे तक 1.02 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से पहले ही स्नान के लिए संगम तट पर जुट गए थे। श्रद्धालुओं ने महाकुंभ की भव्यता और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे अविस्मरणीय अनुभव बताया।
भोपाल से आए आशुतोष ने कहा, "महाकुंभ का आयोजन पूरी तरह व्यवस्थित है। इतनी बड़ी संख्या में लोग स्नान कर रहे हैं, लेकिन कहीं कोई अव्यवस्था नहीं है। अमृत स्नान ने जीवन को धन्य कर दिया।"
देशभर से श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं। बैंगलोर से आए डॉ. आकाश ने इसे जीवन का यादगार अनुभव बताया। उन्होंने कहा, "अखाड़ों के अमृत स्नान की व्यवस्था अलौकिक रही। इतनी भव्यता मैंने पहले कभी नहीं देखी।"
मुंबई से आए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "हमने तीन हजार किलोमीटर का सफर तय कर संगम स्नान किया। इतनी बड़ी भीड़ और आयोजन के बावजूद व्यवस्थाएं उत्कृष्ट हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ऐसा दिव्य और भव्य महाकुंभ संभव हुआ है।"
अयोध्या से आई जिज्ञासा मिश्रा ने कहा, "हमने हर पर्व पर महाकुंभ में स्नान किया। यहां की व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं। हमें स्नान करने में कोई परेशानी नहीं हुई।"
श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में अमृत स्नान को जीवन का सबसे पवित्र क्षण बताया। 144 साल बाद मिले इस अवसर ने लोगों को अपार संतुष्टि दी। सभी ने प्रशासन और सरकार की व्यवस्थाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की।