- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: सनातन संस्कृति का गौरवशाली पर्व, सत्य कभी पराजित नहीं होता- डा. मोहन यादव
Prayagraj News: सनातन संस्कृति का गौरवशाली पर्व, सत्य कभी पराजित नहीं होता- डा. मोहन यादव

प्रयागराज। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई। त्रिवेणी में स्नान के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया।
सनातन संस्कृति का दिव्य संगम
संगम में स्नान के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कुंभ मेला 12 वर्षों में होने वाली एक दिव्य और अलौकिक घटना है। यह सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है, जिसे समुद्र मंथन की कथा से जोड़ा जाता है। ऋषि-मुनि, साधु-संत, गृहस्थ और आम श्रद्धालु आस्था और भक्ति के साथ कुंभ में स्नान करते हैं। यह आयोजन विश्वभर में सनातन धर्म की आस्था को और भी सशक्त करता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में उत्तम व्यवस्थाएँ की हैं, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई। वर्ष 2028 में उज्जैन में कुंभ का आयोजन होगा, और हम सभी उसके लिए भी तत्पर हैं। इस महाकुंभ में आने से साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है।
एक्स पर साझा किए विचार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रयागराज आगमन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर लिखा:
"आज मैं तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि पर आया हूँ और यहाँ सभी प्रदेशवासियों की ओर से आस्था की डुबकी लगाऊँगा। उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस भव्य महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ।"