Prayagraj News: महाकुंभ में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

प्रयागराज: महाकुंभ मेले में बुधवार (29 जनवरी) को मची भगदड़ के अगले ही दिन गुरुवार को सेक्टर 22 में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। छतनाग झूंसी में बनी टेंट सिटी के दर्जनों टेंट जलकर राख हो गए। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास जारी है।

एक दिन पहले मची थी भगदड़

बुधवार (मौनी अमावस्या) के अवसर पर महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ी थी, जिससे भगदड़ मच गई। प्रशासन के अनुसार, इस हादसे में 60 से अधिक लोग घायल हुए, जबकि 30 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, वास्तविक आंकड़ा इससे ज्यादा होने की आशंका है।

यह भी पढ़े - Balrampur News: पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या, बाइक से घर से ले गए थे आरोपी

पहले भी हो चुकी है आगजनी की घटना

इससे पहले, 19 जनवरी को महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 में स्थित जय बजरंग बली सेवा आश्रम में गैस सिलेंडर फटने से आग लगी थी। तेज हवाओं के कारण आग सेक्टर 20 तक फैल गई थी। हालांकि, उस घटना में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.