Prayagraj News: गंगा नदी में डूबा युवक, शव की तलाश जारी

Prayagraj News: प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद चौकी अंतर्गत दुमदुमा घाट पर शनिवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने गए एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद घाट पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में समा गया।

अवरता गांव निवासी 22 वर्षीय राजकुमार भारतीया अंतिम संस्कार में शामिल होने दुमदुमा घाट गया था। इसी दौरान वह नदी के दूसरे किनारे नहाने चला गया, लेकिन नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय लोगों ने बचाने के लिए शोर मचाया, लेकिन तब तक वह लहरों में गुम हो चुका था।

यह भी पढ़े - Ballia News: ऑपरेशन क्लीन के तहत 25 लावारिस वाहनों की नीलामी

पुलिस और गोताखोर कर रहे तलाश

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई। हालांकि, घंटों की मशक्कत के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने प्रयागराज से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया, जो शव की खोजबीन में जुटी हुई है।

परिवार में मचा कोहराम

राजकुमार के डूबने की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस और बचाव दल लगातार युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.