Prayagraj News: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों की स्मृति में हाईकोर्ट में रखा जाएगा दो मिनट का मौन

प्रयागराज : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की याद में इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ पीठ में 25 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। यह मौन श्रद्धांजलि आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

मौन धारण की शुरुआत सुबह 10:29 बजे एक सायरन की ध्वनि से होगी, जो वहां मौजूद सभी लोगों को खड़े होकर मौन रखने का संकेत देगी। यह मौन सुबह 10:32 से 10:33 के बीच एक अन्य सायरन के साथ समाप्त होगा। समारोह में न्यायमूर्तियों, अधिवक्ताओं, न्यायालय के कर्मचारियों और रजिस्ट्री में उपस्थित सभी लोगों से सहभागिता की अपेक्षा की गई है।

यह भी पढ़े - बलिया: सीएम युवा उद्यमी योजना के 661 ऋण आवेदन लंबित, डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम की जानकारी बार एसोसिएशनों, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल, संबंधित रजिस्ट्रारों और प्रोटोकॉल अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि आयोजन को व्यापक स्तर पर सफल बनाया जा सके। जानकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती द्वारा जारी की गई है, जबकि उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता वी.के. साही ने इसे सभी राज्य विधि अधिकारियों और लखनऊ स्थित सरकारी अधिवक्ता कार्यालयों को प्रेषित किया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.