Prayagraj News: प्रयागराज में दलित युवक की हत्या पर मायावती ने जताया शोक, सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने प्रयागराज के करछना क्षेत्र में एक दलित युवक की हत्या को "बेहद दुखद और चिंताजनक" करार दिया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि अपराधी, असामाजिक और सामंती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर कानून व्यवस्था को कायम रखा जाए।

मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के करछना में सामंती मानसिकता के लोगों द्वारा एक दलित युवक की नृशंस हत्या की घटना अत्यंत दुखद और गंभीर है।" उन्होंने कहा, "राज्य में लगातार बेलगाम होते जा रहे आपराधिक, असामाजिक और सामंती तत्वों पर सख्त कार्रवाई कर कानून का राज स्थापित करना सरकार की जिम्मेदारी है।"

यह भी पढ़े - आत्मघाती कदम: तलाक, बीमारी और पारिवारिक कलह ने ली पांच लोगों की जान

बसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं का अपमान करने की घटनाओं को सरकार गंभीरता से ले और ऐसे समाजविरोधी तत्वों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार रात करछना थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में 30 वर्षीय दलित युवक देवी शंकर की हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हत्या किसी पुरानी रंजिश के कारण की गई। पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव के मुताबिक, शंकर की हत्या उसी व्यक्ति ने की जिससे वह काम के सिलसिले में मिलने गया था। आरोपी ने हत्या के बाद शव को जलाने की भी कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।

इसी दिन लखनऊ के मवई खत्री गांव में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को हटाने का विरोध कर रही भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस के अनुसार, तीन दिन पहले ग्रामसभा की जमीन पर एक प्राथमिक विद्यालय के सामने आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जब अधिकारी शनिवार को प्रतिमा हटाने पहुंचे, तो सैकड़ों लोग इसका विरोध करने जुट गए। विरोध के दौरान कथित तौर पर पथराव हुआ, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.