Prayagraj News: गीता प्रेस का शिविर खाक, ठाकुर जी की कुटिया और धार्मिक पुस्तकें सुरक्षित

महाकुंभ नगर। रविवार को महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 स्थित तुलसी मार्ग पर गीता प्रेस गोरखपुर और धर्म संघ के संयुक्त शिविर में सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। इस आग में 100 से अधिक कुटिया और इनमें रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, ठाकुर जी की कुटिया और शिविर संचालक कृष्ण कुमार खेमका की कुटिया सुरक्षित बच गई। साथ ही, एक करोड़ रुपये से अधिक की धार्मिक पुस्तकें भी सुरक्षित रहीं।

यह शिविर गीता प्रेस और धर्म संघ के संयुक्त प्रयास से संचालित है, जहां श्रद्धालुओं के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की जाती है। आग गीता प्रेस के बड़े गोदाम के सामने स्थित शिविर में लगी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कुछ लोगों को हाथ और पैर जलने की चोटें आईं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़े - बलिया के शिक्षकों ने दिवंगत बीईओ और प्रधानाध्यापक को दी श्रद्धांजलि

गीता प्रेस के पुस्तक गोदाम और खाद्य सामग्री के भंडार सुरक्षित रहे। शिविर के सामने फुटकर दुकानों में भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। गीता प्रेस के प्रबंधक डॉ. लाल मणि ने बताया कि महाकुंभ मेले में अब तक 22 लाख रुपये की पुस्तकें बेची जा चुकी हैं।

विशेष योजनाएं और दावा

गीता प्रेस ने महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए दो करोड़ रुपये की लागत के धार्मिक साहित्य उपलब्ध कराने की योजना बनाई थी। इस साल गीता प्रेस की विशेष पुस्तिका "महाकुंभ पर्व" भी बड़ी संख्या में मेले में उपलब्ध है।

गीता प्रेस के संचालक कृष्ण कुमार खेमका ने दावा किया कि आग बाउंड्री के बाहर से आई। उन्होंने कहा, “हमने शिविर को पूरी सावधानी के साथ बनाया था और आग का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए थे। आग की वजह से सभी 180 कॉटेज जलकर राख हो गए। प्रशासन ने जिस क्षेत्र को सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया था, वहां से आग जैसी कोई चीज हमारे शिविर तक आई।”

प्रशासन का पक्ष

प्रशासन के अनुसार, आग रविवार शाम लगभग सवा चार बजे सेक्टर-19 में गीता प्रेस के शिविर की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय लीक होने के कारण लगी। इसके बाद दो सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैल गई। इस घटना में करीब 40 झोपड़ियां और संजीव प्रयागवाल के छह टेंट जलकर खाक हो गए।

फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

नुकसान का आकलन और राहत

हालांकि आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन किसी की जान नहीं गई। गीता प्रेस और धर्म संघ द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शिविर की व्यवस्थाओं को दोबारा स्थापित करने का प्रयास जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.